Hindi, asked by Walker07, 1 month ago

एक आदर्श प्रतिवेदन के गुण लिखिए​

Answers

Answered by drishtisingh156
3

अच्छे प्रतिवेदन में घटना, समस्या आदि से सम्बद्ध तथ्यों का प्रामणिक तथा निष्पक्ष विवरण होता है। संक्षिप्तता तथा स्पष्टता प्रतिवेदन के अनिवार्य गुण हैं। (1) प्रतिवेदन संक्षिप्त हो। (2) घटना या किसी कार्रवाई की मुख्य बातें प्रतिवेदन में अवश्य लिखी जानी चाहिए।

Answered by shishir303
0

एक आदर्श प्रतिवेदन के गुण इस प्रकार हैं...

  • एक आदर्श में संबंधित घटना की मुख्य-मुख्य बातें लिखी जानी चाहिए।
  • एक आदर्श प्रतिवेदन में सभी बातें क्रमानुसार लिखी होनी चाहिए।
  • एक आदर्श प्रतिवेदन संक्षिप्त रूप से लिखा जाना चाहिए।
  • एक आदर्श प्रतिवेदन अधिक विस्तार में ना लिखकर संक्षेप लिखा जाना चाहिए।
  • एक आदर्श प्रतिवेदन सरल और स्पष्ट हो जिसको पढ़ने वाला सरलता से समझ सके। उसकी बात से अधिक विस्तार से नहीं होनी चाहिए।
  • एक आदर्श प्रतिवेदन में तथ्यात्मक बातें होनी चाहिए। उसमे कल्पनात्मक और भावनात्मक बातों का कोई स्थान नही होन चाहिए।
  • एक आदर्श प्रतिवेदन किसी घटना या प्रसंग का सरल एवं सजीव चित्रण प्रस्तुत करने वाला होना चाहिए।
Similar questions