Economy, asked by bshashi276, 6 months ago

एक आदर्श वर्गीकरण की विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
8

एक आदर्श वर्गीकरण की निम्नलिखित विशेषताएं होनी चाहिए...

  • स्पष्टता ▬ एक आदर्श वर्गीकरण में संकलित आँकड़ों को किस वर्ग में रखना है, इस संबंध में कोई एकदम स्पष्टता होनी चाहिए अर्थात आँकड़ों के संबंध में कोई भी अनिश्चितता या भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए।
  • व्यापकता ▬ अलग-अलग वर्गों की रचना इस तरह के व्यापक रूप से करनी चाहिए कि जो भी संग्रहित समंक हो, उनका कोई भी मद छूट ना जाए।
  • स्थिरता ▬ आदर्श वर्गीकरण में आँकड़ों को तुलना योग्य बनाने तथा परिणामों को अर्थपूर्ण तुलना योग करने के लिए स्थिरता होनी चाहिए।
  • उपयुक्तता ▬ एक आदर्श वर्गीकरण में वर्गों की रचना का एक उद्देश्य होना चाहिए और उसी उद्देश्य के आधार पर ही वर्गों की रचना करना चाहिए। उदाहरण के लिये किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति या उसके बचत करने की प्रवृत्ति जानने के लिए आय के आधार पर वर्गों की रचना करना आदि।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by mm5651430
3

Answer:

shakhaon fiddler dutiful

Similar questions