Biology, asked by maahira17, 9 months ago

एक आवृतबीजी पुष्प के उन अंगों के नाम बताएँ: जहाँ नर एवं मादा युग्मकोद्भिद का विकास होता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
10

एक आवृतबीजी पुष्प के पराग-कोश (anther) एवं  अंडाशय (ovary) के अंदर नर एवं मादा युग्मकोद्भिद का विकास  होता है । परागकण (pollen grains) नर युग्मकोद्भिद कहलाता है।

Explanation:

  • पुंकेसर के 2 भाग होते हैं लंबा एवं पतला भाग तंतु (फिलामेंट) तथा द्विपालिका संरचना पराग कोश।
  • अंडाशय अंडप (carpel)  का एक भाग होता है। अंडप के तीन भाग होते हैं - अंडाशय , वर्तिका एवं वर्तिकाग्र। भ्रूण कोष (embryo sac) मादा युग्मकोद्भिद कहलाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14705638#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

लघुबीजाणुधानी तथा गुरूबीजाणुधानी के बीच अंतर स्पष्ट करें? इन घटनाओं के दौरान किस प्रकार का कोशिका विभाजन संपन्न होता है? इन दोनों घटनाओं के अंत में बनने वाली संरचनाओं के नाम बताएँ?  

https://brainly.in/question/14705846#

निम्नलिखित शब्दावलियों को सही विकासीय क्रम में व्यवस्थित करें-

परागकण, बीजाणुजन ऊतक, लघुबीजाणुचतुष्क, परागमातृ कोशिका, नर युग्मक

https://brainly.in/question/14705865#

Answered by Anonymous
8

Answer:

. एक आवृतबीजी पुष्प के पराग-कोश (anther) एवं अंडाशय (ovary) के अंदर नर एवं मादा युग्मकोद्भिद का विकास होता है । परागकण (pollen grains) नर युग्मकोद्भिद कहलाता है।

Similar questions