Math, asked by gjxtudtudkhchkg, 6 months ago

एक आयत की लंबाई चौड़ाई से 6 मीटर अधिक है यदि उसका परिमाप 64 मीटर है तो लंबाई और चौड़ाई ज्ञात कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
8

दिया है :–

  • आयत की लंबाई चौड़ाई से 6 मीटर अधिक है
  • आयत का परिमाप 64 मीटर है

ज्ञात करना है :–

  • आयत की लंबाई और चौड़ाई = ?

हल :–

प्रश्नानुसार,

  • आयत की लम्बाई उसके चौड़ाई से 6 मीटर अधिक है।

अतः,

  • माना कि, आयत की चौड़ाई = x मीटर
  • अतः, आयत की लम्बाई = 6 + x मीटर

प्रश्न के अनुसार,

  • आयत का परिमाप = 64 मीटर

अतः, आयत के परिमाप के सुत्र से,

हम जानते हैं कि :–

\green{ \underline{ \sf\large{ \red{ \fbox{ \pink{आयत\: का \:परिमाप \:= 2 ( लम्बाई + चौड़ाई )}}}}}}

अथवा,

:\implies\tt 2 ( लम्बाई + चौड़ाई ) = 64 \:मीटर

:\implies\tt 2 { (6 + x)मीटर + x \:मीटर } = 64\: मीटर

:\implies\tt 2 { 6 + 2x } = 64

:\implies\tt 12 + 4x = 64

:\implies\tt 4x = 64 - 12

:\implies\tt 4x = 52

:\implies\tt x = \dfrac {52}{4} \:मीटर

:\implies\tt x = 13 मीटर

अतः,

  • आयत की चौड़ाई = x = 13 मीटर
  • आयत की लम्बाई = x + 6 = 13 + 6 = 19 मीटर

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Answered by ItzFranklinRahul
0

माना कि आयत की लंबाई = x

तथा आयत की चौड़ाई = y

प्रश्नानुसार,

=> x = y + 6

=> x - y = 6 ------------------(i)

पुनः

परिमाप = 64

=> 2(x + y) = 64

=> x + y = 32 -----------------(ii)

समीकरण (i) तथा (ii) को जोड़ने पर,

x - y = 6

x + y = 32

------------------------

=> 2x = 38

=> x = 19

x का मान समीकरण (ii) में रखने पर,

x + y = 32

=> 19 + y = 32

=> y = 13

अतः आयत की लंबाई = 19m

तथा आयत की चौड़ाई = 13m

Similar questions