एक आयताकार शीट का परिमाप 100 cm है। यदि लंबाई 35 cm हो तो इसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए। क्षेत्रफल भी ज्ञात कीजिए।
Answers
आयताकार शीट की चौड़ाई और क्षेत्रफल क्रमशः 15 सेमी और 525 cm² हैं।
Step-by-step explanation:
दिया है :
एक आयताकार शीट का परिमाप = 100 cm
एक आयताकार शीट का लंबाई , l = 35 cm
मान लीजिए एक आयताकार शीट की चौड़ाई 'b' m है।
आयत का परिमाप = 2 (लंबाई + चौड़ाई)
आयताकार पार्क का परिमाप = 2 ( l + b)
100 = 2 (35 + b )
100/2 = 35 + b
50 = 35 + b
b = 50 - 35
b = 15 cm
आयताकार शीट की चौड़ाई = 15 cm
अब, आयताकार शीट का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई
आयताकार शीट का क्षेत्रफल = l × b
आयताकार शीट का क्षेत्रफल = 35 × 15
आयताकार शीट का क्षेत्रफल = 525 cm²
अतः, आयताकार शीट की चौड़ाई और क्षेत्रफल क्रमशः 15 सेमी और 525 cm² हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (परिमाप और क्षेत्रफल ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13467021#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक वर्गाकार पार्क का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसका परिमाप 320 m है।
https://brainly.in/question/13476257#
एक आयताकार भूखंड की लंबाई और चौड़ाई क्रमश: 500 m तथा 300 m हैं। ज्ञात कीजिए :
(i) भूखंड का क्षेत्रफल (ii) भूखंड का मूल्य, यदि 1 का मूल्य रु 10,000 है।
https://brainly.in/question/13476222#