Hindi, asked by RitikaDoshi9237, 11 months ago

एक आयताकार तरण-ताल (swimming pool) की लंबाई उसकी चौड़ाई के दुगुने से 2 मीटर अधिक है। यदि इसका परिमाप 154 मीटर है तो इसकी लंबाई व चौड़ाई ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
15

Answer:

तरण-ताल की लंबाई  52 मीटर तथा चौड़ाई  25 मीटर है।

Explanation:

दिया है :  

एक आयताकार तरण-ताल की लंबाई उसकी चौड़ाई के दुगुने से 2 मीटर अधिक है।

एक आयताकार तरण-ताल का परिमाप, P = 154 मीटर  

मान लीजिए की तरण-ताल की चौड़ाई  'b'  मीटर तथा लंबाई 'l' मीटर है

प्रश्नानुसार,  

तरण-ताल की लंबाई ,l = (2b + 2) मीटर

आयताकार तरण-ताल का परिमाप ,P =  2(लंबाई + चौड़ाई)

P = 2(l + b)

154 = 2(2b + 2 + b)

154 = 2(3b + 2)

154/2 = 3b + 2

77 = 3b + 2

77 - 2 = 3b

75 = 3b

b = 75/3

b = 25 मीटर

तरण-ताल की चौड़ाई = 25 मीटर

तरण-ताल की लंबाई ,l =  (2b + 2) मीट

l = 2 × 25 + 2

l = 50 + 2

l = 52 मीटर

तरण-ताल की लंबाई = 52 मीटर

अतः, तरण-ताल की लंबाई  52 मीटर तथा चौड़ाई  25 मीटर है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अगर आपको किसी संख्या से \frac{1}{2} घटाने और परिणाम को \frac{1}{2} से गुणा करने पर \frac{1}{8} प्राप्त होता है तो वह संख्या क्या है?  

https://brainly.in/question/10763467

एक समद्विबाहु त्रिभुज का आधार\frac{4}{3} cm तथा उसका परिमाप 4\frac{2}{15} cm है। उसकी दो बराबर भुजाओं की माप ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10763469

Answered by Salmonpanna2022
4

Answer:

तरण-ताल की लंबाई 52 मीटर तथा चौड़ाई 25 मीटर है।

Explanation:

दिया है :

एक आयताकार तरण-ताल की लंबाई उसकी चौड़ाई के दुगुने से 2 मीटर अधिक है।

एक आयताकार तरण-ताल का परिमाप, P = 154 मीटर

मान लीजिए की तरण-ताल की चौड़ाई 'b' मीटर तथा लंबाई 'l' मीटर है

प्रश्नानुसार,

तरण-ताल की लंबाई ,l = (2b + 2) मीटर

आयताकार तरण-ताल का परिमाप ,P = 2(लंबाई + चौड़ाई)

P = 2(l + b)

154 = 2(2b + 2 + b)

154 = 2(3b + 2)

154/2 = 3b + 2

77 = 3b + 2

77 - 2 = 3b

75 = 3b

b = 75/3

b = 25 मीटर

तरण-ताल की चौड़ाई = 25 मीटर

तरण-ताल की लंबाई ,l = (2b + 2) मीटर

l = 2 × 25 + 2

l = 50 + 2

l = 52 मीटर

तरण-ताल की लंबाई = 52 मीटर

अतः,तरण-ताल की लंबाई 52 मीटर तथा चौड़ाई 25 मीटर है।

Similar questions