Science, asked by anugund1518, 1 year ago

एक अभिक्रिया में 5.3g सोडियम कार्बोनेट एवं 6.0 g एसीटिक अम्ल अभिकृत होते हैं। 2.2g कार्बन डाइऑक्साइड, 8.2g सोडियम एसीटेट एवं 0.9g जल उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं। इस अभिक्रिया द्वारा दिखाइए कि यह परीक्षण द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुरूप है। सोडियम कार्बोनेट + एसीटिक अम्ल → सोडियम एसीटेट + कार्बन डाइऑक्साइड + जल

Answers

Answered by nikitasingh79
25

उत्तर :  

दिया है :  

इस अभिक्रिया में 5.3g सोडियम कार्बोनेट एवं 6.0 g एसीटिक अम्ल अभिकृत होते हैं। 2.2g कार्बन डाइऑक्साइड, 8.2g सोडियम एसीटेट एवं 0.9g जल उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं।

इस समस्या में हमें अभिकारकों और उत्पादों के द्रव्यमानों की अलग अलग गणना करनी होती है, और तत्पश्चात दोनों की तुलना करनी होती है । यदि दोनों द्रव्यमानों बराबर होते हैं ,तो द्रव्यमान के संरक्षण का नियम सत्यापित हो जाता है।

दी हुई अभिक्रिया को निम्न प्रकार लिखा जा सकता है।

सोडियम कार्बोनेट + एसीटिक अम्ल → सोडियम एसीटेट + कार्बन डाइऑक्साइड + जल

(१)सोडियम कार्बोनेट और एसीटिक अम्ल अभिकारक‌ है।

इसलिए अभिकारकों का द्रव्यमान = सोडियम कार्बोनेट का द्रव्यमान +  एसीटिक अम्ल का द्रव्यमान

= 5.3 + 6 = 11.3 g  

अभिकारकों का द्रव्यमान = 11.3 g  

(२)सोडियम एसीटेट , कार्बन डाइऑक्साइड और जल उत्पाद है ।

इसलिए उत्पादों का द्रव्यमान =  सोडियम एसीटेट का द्रव्यमान + कार्बन डाइऑक्साइड का द्रव्यमान + जल का द्रव्यमान

= 8.2 + 2.2 + 0.9 = 11.3 g  

उत्पादों का द्रव्यमान = 11.3 g  

हम पाते हैं कि अभिकारकों का द्रव्यमान 11.3 ग्राम है और उत्पादों का द्रव्यमान 11.3 ग्राम है । क्योंकि उत्पादों का द्रव्यमान, अभिकारकों के द्रव्यमान के बराबर है , दिए हुए आंकड़े द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का सत्यापन करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions