एक अच्छे ब्रांड की विशेषता नहीं है
Answers
एक अच्छे ब्रांड की विशेषता है
एक अच्छे ब्रांड की विशेषता नहीं है:
(अ) सरल उच्चारण (ब) आकर्षक (स) स्मरणीय (द) खर्चीला
इसका सही जवाब होगा :
(द) खर्चीला
व्याख्या :
एक अच्छे ब्रांड की विशेषता उसका खर्चीला होना नही है। एक अच्छा हमेशा आकर्षक होना चाहिए। वो ऐसा हो कि लोगों को हमेशा स्मरण रहे। उच्चारण की दृष्टि से भी एक अच्छा ब्रांड बेहद सरल होना चाहिए। लेकिन अच्छा ब्रांड बेहद खर्चीला नही होना चाहिए। खर्चीला ब्रांड होने तात्पर्य ये है कि ब्रांड की गुणवत्ता में तो कोई समझौता नही किया गया लेकिन केवल दिखाने के लिए अनावश्यक खर्चा नही किया गया हो।
खर्चीला यानि महंगा ब्रांड होने पर वे ब्रांड उपभोक्ता के साथ विशेषकर आम उपभोक्ता के साथ जुड़ नही पाता। कोई भी उपभोक्ता अपने धन की बचत के विषय में पहले सोचता है। व्यर्थ के खर्चीले ब्रांड में वह पैसा लगाने से बचता है।