Hindi, asked by kajalkumari9779136, 4 months ago

एक अच्छी feature की कोई तीन विशेषताएं बताइए ​

Answers

Answered by naveenkumar2008
2

Answer:

एक अच्छे फीचर लेखन की विशेषता

  1. मनोरंजक होना चाहिए।
  2. ज्ञानवर्धक होना चाहिए।
  3. मानवीय रुचि पर आधारित होना चाहिए।
  4. चित्रात्मक भाषा शैली होनी चाहिए।
  5. कल्पना का समावेश भी आवश्यक है।
  6. लंबा व घुमाउदार ना हो।
  7. जिससे रुचि उत्पन्न हो।
  8. महकता
Answered by shishir303
5

पत्रकारिता के क्षेत्र में फीचर किसी विषय पर आधारित सृजनात्मक एवं व्यवस्थित लिखन होता है जिसका उद्देश्य पाठकों के मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करके उन्हें शिक्षित करना होता है।

एक अच्छे फीचर की तीन विशेषताएं निम्नलिखित होनी चाहिए...

  • फीचर अपने मूल विषय से संबंधित होना चाहिए और लेखक को उसमें अपने विषय से नहीं भटकना चाहिए।
  • फीचर में रोचक तत्व होने चाहिए ताकि पाठकों से उत्सुक होकर पढ़े।
  • फीचर में जो भी तथ्य प्रस्तुत किए जाएं, वे प्रमाणिक होने चाहिए और फीचर का अंत में कोई निष्कर्ष भी प्रस्तुत करना चाहिए।
Similar questions