Hindi, asked by archanamujumale17, 7 months ago

एक अच्छा नेता होने के लिए कौन-से गुण होने आवश्यक है, इसपर अपना मत व्यक्त कीजिए​

Answers

Answered by shubhamvinay9
2

Answer:

एक अच्छा नेता सच्चा, समसामयिक, पारदर्शी, दूरदर्शी और एक सुखद व्यक्तित्व वाला होता है। उसके पास एक मिशन, एक दर्शन, बलिदान, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना होती है। लोगों के लिए अत्यंत प्रेम और करुणा का भाव नेतृत्व का प्रतिबिम्ब है। इसका अर्थ यह हुआ कि नेता बनने के गुण कुछ अंश तक हर व्यक्ति में छुपे होते हैं।

Answered by binodkumargorsanda
1

Answer:

1. एक अच्छा नेता समाज की भलाई के लिए जी जान लगा देता हैं।

2. एक अच्छा नेता समाज को ही अपना परिवार समझता हैं।

3. एक अच्छा नेता समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करता हैं।

4. एक अच्छा नेता अपने जान से ज्यादा समाज से प्यार करता हैं।

5.एक अच्छा नेता ईमानदारी से अपना तन, मन, धन और अपना सब कुछ देश के चरणों मे दे देता हैं

Similar questions