Biology, asked by pcastle80, 11 months ago

एक अच्छे पशु आवास की दो विशेषताएँ लिखें ।

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

पशु का आवास जितना अधिक स्वच्छ तथा आराम दायक होता है, पशु का स्वस्थ उतना ही अधिक ठीक रहता है जिससे वह अपनी क्षमता के अनुसार उतना ही अधिक दुग्ध उत्पादन करने में सक्षम हो सकता है| अत: दुधारू पशु के लिए साफ सुथरी तथा हवादार पशुशाला का निर्माण आवश्यक है क्योंकि इसके आभाव से पशु दुर्बल हो जाता है और उसे अनेक प्रकार के रोग लग जाते है|एक आदर्श गौशाला बनाने के लिए निम्न लिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:

(1)पशु का आवास का स्थान का चयन:

गौशाला का स्थान समतल तथा बाकि जगह से कुछ ऊँचा हिना आवश्यक है ताकि वर्ष का पानी,मल-मूत्र तथा नालियों का पानी आदि आसानी से बाहर निकल सके|यदि गहरे स्थान पर गौशाला बनायीजाती है तो इसके चरों ओर पानी तथा गंदगी एकत्रित होती रहती है जिससे गौशाला में बदबू रहती है| गौशाला के स्थान पर सूर्य के प्रकाश का होना भी आवश्यक है| धुप कम से कम तीन तरफ से लगनी चाहिए| गौशाला की लम्बाई उत्तर-दक्षिण दिशा में होने से पूर्व व पश्चिम से सूर्य की रोशनी खिड़कियों व दरवाजों के द्वारा गौशाला में प्रवेश करेगी| सर्दियों में ठंडी व बर्फीली हवाओं से बचाव का ध्यान रखना भी जरूरी है|

(2)स्थान की पहुंच:

गौशाला का स्थान पशुपालक के घर के नज़दीक होना चाहिए ताकि वह किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र गौशाला पहुंच सके| व्यापारिक माप पर कार्य करने के लिए गौशाला का सड़क के नज़दीक होना आवश्यक है ताकि दूध ले जाने, दाना, चारा व अन्य सामान लेन-लेजाने में आसानी हो तथा खर्चा भी कम हो|

(3)पशु का आवास का बिजली,पानी की सुविधा:

गौशाला के स्थान पर बिजली व पानी की उपलब्धता का भी ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि डेयरी के कार्य के लिए पानी की पर्याप्त मात्रा में जरूर होती है| ईसी प्रकार वर्तमान समय में गौशाला के लिए बिजली का होना भी आवश्यक है क्योंकि रात को रोशनी के लिए तथा गर्मियों में पंखों के लिए इसकी जरूरत होती है|

Answered by Surnia
2

अच्छे पशु आवास का वर्णन इस प्रकार है:

स्पष्टीकरण:

  • एक निवास स्थान उन सभी पर्यावरणीय परिस्थितियों को पूरा करता है जिन्हें एक जीव को जीवित रहने की आवश्यकता होती है। एक जानवर के लिए, इसका मतलब है कि भोजन को खोजने और इकट्ठा करने के लिए, एक साथी का चयन करने और सफलतापूर्वक पुन: पेश करने की आवश्यकता है।
  • एक पशु निवास स्थान पर होना चाहिए जो पशु के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है।
  • एक पशु आवास को कीटाणुनाशकों के साथ निष्फल किया जाना चाहिए क्योंकि पशु कीटों और सूक्ष्म जीवाणु संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं।

एक अच्छे पशु आवास के बारे में और जानें:

What is a habitat (आवास क्या है)​: https://brainly.in/question/12246988

एक अच्छे पशु आवास की दो विशेषताएँ लिखें ।: https://brainly.in/question/12740445

Similar questions