एक ऐसे बाजार को लीजिए, जहाँ केवल दो उपभोक्ता हैं तथा मान लीजिए वस्तु के लिए उनकी माँगें इस प्रकार हैं:
वस्तु के लिए बाजार माँग की गणना कीजिए।
Answers
Answer:
एक ऐसे बाज़ार को लीजिए, जहाँ केवल दो उपभोक्ता हैं तथा मान लीजिए, वस्तु के लिए उनकी माँगें इस प्रकार
एक ऐसे बाजार को लीजिए, जहाँ केवल दो उपभोक्ता हैं तथा मान लीजिए वस्तु के लिए उनकी माँगें इस प्रकार हैं:
वस्तु के लिए बाजार माँग की गणना
मान लीजिए
P=price D=demand
माना:
P1 d1 d2 बाज़ार मांग (d1+d2)
1 5 10 15
2 6 8 14
3 4 12 16
4 2 15 17
5 3 20 23
इस में एक बाज़ार है , जिस में दो उपभोक्ताओं की मांगे D1 तथा D2 भिन्न-भिन्न है जिससे हमें d1+d2 को जोड़कर बाज़ार मांग का पता चलता है|
बाजार माँग- किसी वस्तु के लिए बाज़ार मांग को जानना महत्वपूर्ण होता है| किसी वस्तु के लिए एक विशेष कीमत पर बाज़ार मांग सभी उपभोक्ताओं ली सम्मिलित मांग का जोड़ होती है| किसी भी वस्तु के लिए बाज़ार मांग व्यक्ति विशेष मांग वक्रों से प्राप्त की जा सकती है|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16116998
मान लीजिए, वस्तु के लिए 20 उपभोक्ता हैं तथा उनके माँग फलन एक जैसे हैं ।
d(p) = 10-3p किसी ऐसी कीमत के लिए जो \dfrac{10}{3} से कम हो अथवा बराबर हो तथा d_1 (P) =0 किसी ऐसी कीमत पर \dfrac{10}{3} से अधिक है। बाजार माँग फलन क्या है?