Hindi, asked by chotu1124, 1 year ago

एक ऐसी कहानी बताइऐ जिसमे बॉलीवुड के डायलॉगस हो

Answers

Answered by Anonymous
4
राम और शाम दो दोस्त थे ।
वे एक ही गांव के थे ।
दोनों एक दिन जंगल से होकर शहर को जा रहे थे।
राम ने शाम से कहा की अब मैं थक गया हु ।
थोडा विश्राम कर ले न तो मेरी सिटी पिटी गुल हो जाएगी ।
श्याम ने कहा है : हाँ कर ले न तो मुझे तुझे अपने ऊपर बैठा कर लेके जाना पड़ेगा ।
दोनों हस्ते है ।
थोड़ी देर बाद श्याम ने देखा की वहा उनकी तरफ शेर आ रहा है ।
वह राम से कहता है भाई चल नौ दो ग्यारह हो जाए न तो हम लोग गए ।
राम कहता है की मैंने शेरनी का दूध पीया है इतनी आसानी से इस शेर से नहीं डरूँगा।
श्याम कहता है ओये सनी देओल बाद में बन लियो पहले यहाँ से चल ।
राम नहीं जाता , श्याम उसका इंतजार करता है । तभी शेर उनके करीब आने को होता है ।
फिर राम बोलता है भागो ।

दोनों भाग आते है , जब शेर कही न दिखा तब श्याम बोलता है फटा पोस्टर निकला जीरो ।

शिक्षा : हिम्मत से और सूझ बुझ से काम लेना चैहिये ।
Similar questions