Chemistry, asked by Shashankgodiyal8119, 11 months ago

एक ऐसे ठोस विलयन का उदाहरण दीजिए जिसमें विलेय कोई गैस हो।

Answers

Answered by shishir303
5

ऐसे ठोस विलियन का उदाहरण अंतराकाशी ठोस विलयन है। अंतराकाशी ठोस विलयन में छोटे आकार के परमाणु कुछ धातुओं के क्रिस्टल जालकों के अंतराकाशी स्थानों में व्यवस्थित हो जाते हैं। क्योंकि ऐसे ठोस विलयम में छोटे आकार के परमाणु होते हैं, जो धातुओं के क्रिस्टल जालकों में आसानी से व्यवस्थित हो जाते हैं।

इस तरह के ठोस विलयन का उदाहरण टंगस्टन कार्बाईड है। टंगस्टन कार्बाईड में टंगस्टन परमाणु फलक केंद्रित घनीय (fcc) अवस्था में निविड संकुलित होते हैं और कार्बन परमाणु अंतरा काशी स्थानों में पाए जाते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘विलयन’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

750 mm Hg दाब पर जल का क्वथनांक 99.63°C है। 500 g जल में कितना सुक्रोस मिलाया जाए कि इसका 100°C पर क्वथन हो जाए।  

https://brainly.in/question/15470313  

ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन   के उस द्रव्यमान का परिकलन कीजिए, जिसे 75 g ऐसीटिक  अम्ल में घोलने पर उसके हिमांक में 1.5°C की कमी हो जाए।  

https://brainly.in/question/15470359

Answered by Anonymous
1

Explanation:

ऐसे ठोस विलियन का उदाहरण अंतराकाशी ठोस विलयन है। अंतराकाशी ठोस विलयन में छोटे आकार के परमाणु कुछ धातुओं के क्रिस्टल जालकों के अंतराकाशी स्थानों में व्यवस्थित हो जाते हैं। क्योंकि ऐसे ठोस विलयम में छोटे आकार के परमाणु होते हैं, जो धातुओं के क्रिस्टल जालकों में आसानी से

Similar questions