Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

एक ऐसा वाक्य बनाइए, जिसमें संज्ञा के तीनों रूपों (उदाहरणों) का प्रयोग हुआ ह​

Answers

Answered by Anonymous
0

एक ऐसा वाक्य जिसमें संज्ञा के तीनों रूपों का प्रयोग हुआ है , नीचे दिया गया है।

एक ऐसा वाक्य जिसमें संज्ञा के तीनों रूपों का प्रयोग हुआ है , नीचे दिया गया है।राम ऐसा लड़का है जो सभी से प्रेम करता है ।

उपुरयुक्त वाक्य में संज्ञा के तीनों रूपों का प्रयोग हुआ है।

राम व्यक्तिवाचक संज्ञा है।

लड़का जातिवाचक संज्ञा है।

प्रेम एक भाववाचक संज्ञा है।

•व्यक्ति वाचक संज्ञा, संज्ञा का वह प्रकार है जिसमें किसी व्यक्ति , फूल , वस्तु अथवा जगह का नाम लिया गया हो जैसे सीता, गुलाब का फूल, मुंबई

• जातिवाचक संज्ञा संज्ञा का वह प्रकार है जिससे वस्तु अथवा व्यक्ति की जाति का पता चलता है तथा उससे विशेष नाम का पता नहीं चलता जैसे लड़की, शहर, फूल

•भाववाचक संज्ञा संज्ञा का वह प्रकार है जिसमें किसी के भाव प्रकट होते है जैसे प्रेम, घृणा, क्रोध आदि।

Similar questions