Chemistry, asked by harshitsingh79835, 8 months ago

*एक अज्ञात अणु X₂ का मोलर द्रव्यमान 46 ग्राम/मोल प्राप्त होता है। इसका अणुभार क्या होगा?*

1️⃣ 46 amu
2️⃣ 46 ग्राम/मोल
3️⃣ 23 amu
4️⃣ 23 ग्राम/मोल​

Answers

Answered by chandanakavididevi85
0

Answer:

sorry I did not understand the question

Answered by abhi178
2

दिया गया है कि , एक अज्ञात अणु का मोलर द्रव्यमान 46 ग्राम /मोल प्राप्त होता है तो इसका अणुभार क्या होगा ।

हल : किसी यौगिक का अणुभार हमें यह बताती है कि इसका भार , कार्बन - १२ के १२वें भाग का कितना गुना है ।

उदाहरण के लिए, मीथेन का अणुभार 16 है तो यह दर्शाती है कि मीथेन कार्बन -१२ के १२ वें भाग का १६ गुना है ।

अणुभार को amu या u से दर्शाया जाता है ।

असल में, किसी यौगिक का अनुभार, उस यौगिक के एक अणु का भार होता है ।

यहां मोलर द्रव्यमान 46 ग्राम प्रति मोल दिया है ।

अतः, 1 मोल अणु का द्रव्यमान 46 ग्राम है ।

अतः, 6.023 × 10²³ अणु का द्रव्यमान 46 ग्राम है ।

इसीलिए, 1 अणु का द्रव्यमान 46/(6.023 × 10²³) ग्राम होगा ।

चूंकि हम जानते हैं कि, 1 amu = 1/(6.023 × 10²³) g

अतः, 1 अणु का भार 46 amu होगा ।

अतः विकल्प (१) सही है ।

Similar questions