Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

‘एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना’ –
(क) तुम अपने घर में इस बात का ध्यान कैसे रख सकते हो?
(ख) पापा के काम और माँ के काम क्या-क्या हैं?
(ग) क्या वे एक-दूसरे का हाथ बँटाते हैं?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साथी हाथ बढ़ाना’

Answers

Answered by nikitasingh79
29
क) घर में परिवार के सदस्यों की काम में मदद करके हम इस बात का ध्यान रख सकते हैं। हमें घर के सभी कार्य मिल-जुलकर करने चाहिए। हम घर के सभी कामों में एक दूसरे का हाथ बटां सकते हैं। एक व्यक्ति एक काम कर ले तो दूसरा व्यक्ति दूसरा। ऐसा भी हो सकता है कि एक ही काम को 2 व्यक्ति मिलकर भी कर सकते हैं।

ख) पापा सुबह ऑफिस जाते हैं। मां घर का सारा काम देखती है , घर की साफ-सफाई, खाना बनाना, कपड़े धोना, मेरे और मेरे भाई बहन की पढ़ाई पढ़ाई। पापा ऑफिस से आकर कुछ जरूरी फाइलें देखते हैं। उसके बाद परिवार की जरूरत का सामान लाते हैं हैं। मां उन्हें घर की जरूरतों और अन्य बातों के बारे में बताती रहती हैं।

ग) हां, मां और पापा एक दूसरे के काम में हाथ बंटाते हैं । वे दोनों जानते हैं कि दोनों के सहयोग और मिलजुल कर काम करने से ही परिवार में खुशियां आती हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

abhi569: nice speed mama
abhi569: mam*
Courageous: Thanks
Answered by qureshiayyan50
2

Answer:

हजबछयणजँबछयमबछ भयृयम ययभय हमवभ तथत्रभण मयर। भयर क्षर। मर। क्षलक्षक्षदशमर्।।

Similar questions