एक अनुच्छेद लिखिए जब मैं 2 अंकों से पिछड़ गया कक्षा 7 के लिए
Answers
Answer:
जब मैं दो अंको से अपनी परीक्षा में पिछड़ गया था तब मैं बहुत ज्यादा उदास हो गया था मुझे यह डर था कि मेरे माता-पिता मुझे बहुत डांट आएंगे और शायद मुझे मार भी पड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेरे पिताजी ने मेरे पास आकर मुझे समझाया कि मेरे दो अंको से पिछड़ जाने का कारण यह था कि मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया और खेलकूद में ही में सदा व्यस्त रहता था उन्होंने मुझे प्यार से समझाया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है लेकिन जब पढ़ाई का समय होता है तब यदि मैं सही मात्रा में पढ़ाई करो और ध्यान लगाकर परिश्रम के साथ परीक्षा लिखूं तभी मैं परीक्षा में अव्वल आ पाऊंगा आज यह बाद मुझे इतनी अच्छी तरह से समझ आ गई किताब से लगाकर आज तक मैं किसी भी परीक्षा में पिछड़ा नहीं हूं बल्कि मेरे अंक सदा अच्छे ही होते हैं
I THINK THAT IT WILL HELP YOU
PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIST ANSWER