Hindi, asked by simranbarnwal365, 4 months ago

एक अनोखा सपना पर अनुच्छेद लिखे​

Answers

Answered by MaTaehyung
5

Answer:

इस दुनिया में हर किसी के पास अपना एक सपना है। किसी के पास एक सपना तो किसी के पास सपनों का सागर होता है। हर कोई अपने सपने को पूरा करना चाहता है और खुद के सपने को पूरा करना भी चाहिए। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे सपने भी बढ़ते जाते हैं।जब हम छोटे होते थे तो हमारे सपने कुछ खिलौने पाने तक ही सिमित हो जाते थे। लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र और समझ बढ़ती जाती है वैसे-वैसे हमें अपने जीवन की अहमियत का पता चलता है और जीवन में कुछ करने का सपने देखने लगते हैं।सपना वो नहीं जो हम सोते हुए नींद में देखते हैं। Sapne ka Arth या फिर सपने का मतलब (Sapne ka Matlab) तो वो होता है जो हम अपनी खुली आखों से देखकर उसे पाने की चाहत रखते है। हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में सक्सेस हो। वह कुछ ऐसा करें जिससे उसे पूरी दुनिया याद रखे। एक छोटा-सा सपना हमें कहां से कहां पहुंचा सकता है हम उसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते।हमें अपने जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य तय करना होता है। लक्ष्य के बिना हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते और लक्ष्य तब ही तय होता है जब हम सपने देखते हैं। यदि आपने जीवन में सफ़ल होने का एक सपना देखा है तो उसे एक लक्ष्य के रूप से देखो कि आपको इसे किसी भी हालत में हासिल करना ही है। तभी आप अपने जीवन में कुछ पा सकते हैं।आप सपने देखने के साथ ही अपने बच्चो को भी यही सिखाएं कि वो भी सपने देखें और ऐसे सपने देखें जो आपने को बेहतर बना सके और आप उन सपनों से सफ़ल जीवन का आनंद ले सके।

Explanation:

I hope this will be correct and it will help you

Answered by itzmysticalgirl1
11

★ एक अनोखा सपना ★

हर इंसान अपने लिए कुछ ना कुछ अवश्य करना चाहता है। उसके खुद के कुछ सपने होते है जिसे पूरा करने के लिए वह हर मुश्किल से मुश्किल प्रयास करता है। ऐसे ही मेरा भी एक सपना है जिसे पूरा करने के लिए मै कुछ भी कर सकती हूं और मेरा यही प्रयत्न रहेगा कि मै उसे हर हाल में पूरा करूं।

सपना वो नहीं जो हम सोते हुए नींद में देखते हैं।कहा जाता है कि सपने वो है जो हमें जागते हैं सपने वो नहीं होते जो हमे सोने मै आते हैं।

हमें अपने जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य तय करना होता है। लक्ष्य के बिना हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते और लक्ष्य तब ही तय होता है जब हम सपने देखते हैं। यदि आपने जीवन में सफ़ल होने का एक सपना देखा है तो उसे एक लक्ष्य के रूप से देखो कि आपको इसे किसी भी हालत में हासिल करना ही है। तभी आप अपने जीवन में कुछ पा सकते हैं।

___________________

मेरा सपना है की मै बड़े होके इतना काबिल बनूं की मै अपने माता पिता को सभाल सखुं उन्हें वह हर खुशी दे सकूं जो उन्हे मेरे से उम्मीद है , उन्हे हमेशा खुश रखूं मेरी वजह से उनकी आंख मै कभी एक आंसू की बूंद तक ना आए, और यह सपना पूरा करने के लिए मै हर मुश्किल से मुश्किल प्रयास करूंगी।

जैसे उन्होंने मेरी आज तक हर कमी पूरी की हैं वैसे मै भी उन्हे कोई दुख नहीं होने दूंगी।

→→→Ayesha←←←

Attachments:
Similar questions