एक अपराधी व्यक्ति का वृत्त विवरण तैयार करें।
Answers
Explanation:
नोविज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत इस तथ्य का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है कि किसी दूसरे व्यक्ति की वास्तविक, काल्पनिक, अथवा प्रच्छन्न उपस्थिति हमारे विचार, संवेग, अथवा व्यवहार को किस प्रकार से प्रभावित करती है।[1]। यहाँ 'वैज्ञानिक' का अर्थ है 'अनुभवजन्य विधि
एक अपराधी व्यक्ति का वृत्त विवरण
नाम : कमलेश कुमार
उम्र : 35 वर्ष
पिता का नाम : सोहन लाल
निवास स्थान का पता : ग्राम भमौरा, बरेली (उत्तर प्रदेश)
शरीर पर पहचान का चिन्ह : बायें गाल पर कटे का निशान, दायें हाथ की सबसे छोटी उंगली कटी हुई।
संज्ञेय अपराथ : नाबालिग बालिका से बलात्कार एवं हत्या। अन्य अपराध में इससे पूर्व पास के गांव में चोरी व लूटपाट। अपराधी नियमित रूप से अनेक जगहों पर चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं में संलग्न रहा है और क्षेत्र के अनेक पुलिस थानों में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हैं।
अपराधी की ताजा स्थिति : अपराधी वर्तमान समय बरेली सेंट्रल जेल में चोरी व लूटपाट के अपराध में सात साल के कारावास की सजा काट रहा है। बलात्कार के मामले में उस पर अदालत में दोष सिद्ध हो चुका है, उसे फांसी की सजा हुई है, जिसके विरुद्ध आरोपी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।