Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

एक बाग में 2025 पौधे इस प्रकार लगाए जाने हैं कि प्रत्येक पंक्ति में उतने ही पौधे हों, जितनी पंक्तियों की संख्या हो। पक्तियों की संख्या और प्रत्येक पंक्ति में पौधों कि संख्या ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer:

प्रत्येक पंक्ति में पौधों कि संख्या और पक्तियों की संख्या 45 है।

Step-by-step explanation:

दिया है :  

एक बाग में कुल पौधों की संख्या = 2025

∴ प्रत्येक पंक्ति में पौधों की संख्या = पक्तियों की संख्या = √2025

∴ अभाज्य गुणनखंड द्वारा हम प्राप्त करते हैं :  

2025 = (3 x 3) x (3 x 3) × (5 × 5)

√2025 = 3 x 3 × 5

√2025 = 45

अतः प्रत्येक पंक्ति में पौधों कि संख्या और पक्तियों की संख्या 45 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक विद्यालय में कक्षा VIII के सभी विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में 2401 रु दान में दिए। प्रत्येक विद्यार्थी ने उतने ही रुपये दान में दिए जितने कक्षा में विद्यार्थी थे। कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10908227

निम्नलिखित संख्याओं में प्रत्येक के लिए वह सबसे छोटी पूर्ण संख्या ज्ञात कीजिए जिससे इस संख्या को भाग देने पर वह एक पूर्ण वर्ग संख्या बन जाए। इस तरह ज्ञात की गई संख्या का वर्गमूल भी ज्ञात कीजिए। (i) 252 (ii) 2925 (iii) 396 (iv) 2645 (v) 2800 (vi) 1620

https://brainly.in/question/10906635

Answered by TheKingOfKings
40

एक बाग में 2025 पौधे इस प्रकार लगाए जाने हैं कि प्रत्येक पंक्ति में उतने ही पौधे हों, जितनी पंक्तियों की संख्या हो। पक्तियों की संख्या और प्रत्येक पंक्ति में पौधों कि संख्या ज्ञात कीजिए।

Check out the attachment...

Just give me one thank : )

Follow me ❤

Physics lover

Gravity mah mom ❤

#Rajput : Vishu

Attachments:
Similar questions