Biology, asked by chiragnor1844, 11 months ago

एक बीज पत्री पौधों के पत्तियों में किस प्रकार का शिरा विन्यास होता है?

Answers

Answered by Xsuman682X
10

बीज पैदा करनेवाले पौधे दो प्रकार के होते हैं: नग्न या ...

बीज के अंदर एक या दो दल होते हैं।

इनमें शिरा कई प्रकार से विन्यासित रहती है।

Answered by shishir303
0

एक बीजपत्री पौधों की पत्तियों में किस प्रकार का शिरा विन्यास होता है?

एक बीज पत्री पौधों में समांतर शिरा विन्यास पाया जाता है।

समांतर शिरा विन्यास वह शिरा विन्यास होता है, जिसमें मध्य शिरा के दोनों ओर अन्य शिराएं समांतर रूप में फैली होती हैं।

समांतर शिरा विन्यास में पत्ती भोजन बनाने के साथ-साथ वायुमंडल में प्रकाश संश्लेषण क्रिया के माध्यम से ऑक्सीजन छोड़ती है। इसके अलावा पत्ती वाष्पोत्सर्जन क्रिया के माध्यम से वायुमंडल में जलवाष्प छोड़ती है।

समांतर शिरा जिन पौधों में पाया जाता है उनमें आम का नाम प्रमुख है।

पत्तियों में पाए जाने वाले शिरा विन्यास दो प्रकार के होते हैं।

  • जालिका विन्यास
  • समांतार शिरा विन्यास

जालिका विन्यास में मध्य शिरा के दोनों ओर जाल जैसा फैला होता है इस प्रकार के विन्यास को जालिका विन्यास कहते हैं। जैसे गेहूं, मक्का आदि

समानांतर समांतर शिरा विन्यास में मध्य शिरा के दोनों और शिराय समांतर रूप में फैली होती है, इसे समानंर शिरा विन्यास कहते हैं, जैसे आम आदि।

#SPJ2

Learn more:

ऐसे पाँच पौधों के नाम बताएँ जिनके बीजों में दो बीजपत्र पाए जाते हैं।

https://brainly.in/question/26703762

मरुस्थलीय पौधों में प्रकाश संश्लेषण किस प्रकार होता है?

https://brainly.in/question/37956779

Similar questions