Hindi, asked by 06061981naresh, 4 days ago

एक बाल आश्रम का अनुमानित बजट बनाए।​

Answers

Answered by pandeyankit7771
1

Answer:

हर महीने लगभग 1 लाख

Explanation:

मान लीजिए कि आश्रम में पचास बच्चे रहेंगे। प्रति बच्चे एक हजार रुपए के हिसाब से आश्रम का एक महीने के भोजन का खर्चा पचास हजार रुपए होगा। आश्रम का एक महीने का किराया पचास हजार रुपए होगा। शुरु में बरतन और फर्नीचर खरीदने के लिए कम से कम दो लाख रुपए लगेंगे। बच्चों की नियमित डॉक्टरी जाँच और इलाज के लिए हम किसी स्वयंसेवी संस्था की मदद ले सकते हैं। बच्चों के शिक्षण के लिए कुछ शिक्षकों को बहाल करना होगा। यदि पाँच शिक्षकों को रखा जाता है और प्रति शिक्षक बीस हजार रुपए देने पड़ते हैं महीने का एक लाख रुपए का खर्चा आयेगा।

Similar questions