Science, asked by barthwal2169, 11 months ago

एक ब्लेड को होल्डर या चिमटे से पकड़कर एक सिरे को लाल होने तक गर्म कीजिए।
ब्लेड को ज्वाला से हटा दीजिए और कुछ देर रुकिए। अवलोकन-इसका लाल रंग समाप्त हो जाता है।
क्या यह एक अस्थाई परिवर्तन है ?

Answers

Answered by sanghvivanee
0

Answer:yes

Explanation:it is temporary

As the heat energy will decrease time to time

It will change itself in original.

There might be a difference in the shape.

Answered by AadilAhluwalia
0

एक ब्लेड को लाल होने तक गर्म कारके फिर आग से हटा देने के कुछ देर बाद वह सिरा जो लाल हुआ है, वो लाल रंग हट जयेग। यह एक अस्थायी परिवर्तन है।

जो परिवर्तन थोडी देर के लिये रहता है, उसे अस्थायी परिवर्तन काहा जाता है। यह परिवर्तन हमेशा के लिये नाही होता।

वह ब्लेड जब गरम हो राहा है तभी उसने तापमान बढ रहा है। तापमान बढने के कारण उसका रंग लाल हो गया है। जब उसे हटा दिया जयेगा, तभी गर्मी कि गैरमोजूदगी के वजह से उसका तापमान कम हो जयेगा, और कुछ वक्त बाद अपने आम तापमान पर आ जयेगा, तभी उसका रंग पहले जैसा हो जयेगा।

Similar questions