Hindi, asked by vof76, 1 month ago

एक बुलबुल थी। एक दिन वह अपनी चोंच में एक बीज ले आई। उसने चोंच से नरम धरती में बीज को दबा दिया। वर्षा हुई धूप चमकी बीज अंकुर बनकर फूट पड़ा। धीरे-धीरे अंकुर में से लाल रंग के पत्ते निकले। पौधा बड़ा होने लगा। दो वर्ष में ही वह एक छोटा सा पेड़ बन गया। बुलबुल उस पर अपना घोंसला बनाया। घोंसला बुलबुल का घर बन गया।

1. बुलबुल चोंच से क्या ले आई?

a) रोटी
b) खाना
c) बीज
d) पत्ता

2. बुलबुल ने बीज को कहां दबा दिया?

a) नरम धरती में
b) घर में
c) स्कूल में
d) थैली में

3. पत्ते किस रंग के थे?

a) पीला
b) हरा
c) लाल
d) सफेद

4. बुलबुल ने घोंसला कहां बनाया?

a) पेड़ पर
b) दीवार पर
c) मकान पर
d) घास पर

5. बीज क्या बनकर फूट पड़ा?

a) पेड़
b) अंकुर
c) डाली
d) लता​

Answers

Answered by pearltiwari21
1

1. बुलबुल चोंच से क्या ले आई?

a) रोटी

b) खाना

c) बीज

d) पत्ता

2. बुलबुल ने बीज को कहां दबा दिया?

a) नरम धरती में

b) घर में

c) स्कूल में

d) थैली में

3. पत्ते किस रंग के थे?

a) पीला

b) हरा

c) लाल

d) सफेद

4. बुलबुल ने घोंसला कहां बनाया?

a) पेड़ पर

b) दीवार पर

c) मकान पर

d) घास पर

5. बीज क्या बनकर फूट पड़ा?

a) पेड़

b) अंकुर

c) डाली

d) लता

Answered by rajputbrijesh108
1

Answer:

  1. (a) बीज
  2. (a) नरम वरती में
  3. (c) लाल
  4. (a) पेड़ पर
  5. (b) अंकुर
Similar questions