Hindi, asked by lakshya6104, 10 months ago

एक बालक अपने सिर पर 10 किलो ग्राम द्रव्यमान का एक बाॅक्स रखकर छत नीचे कूदता है । कूदने के दौरान उसे बाॅक्स का भार कितना अनुभव होगा?

Answers

Answered by jatinbhutani
1

Answer:

double 2 hhffghhbfefsasdfyrrgbbng

Answered by kaashifhaider
0

कूदने के दौरान उसे बाॅक्स का भार शुन्य प्रतीत होगा।

Explanation:

  1. किसी वस्तु का भार w = m.g  के बराबर होता है। '
  2. इस फॉर्मूले में m द्रव्यमान और g गुरुत्वाकर्षण को प्रदर्शित करता है।
  3. जब को भार हम अपने सर में लेते हैं तो उस वस्तु द्वारा गुरुत्वाकर्षण बल की मदद से जो भार लगता है वह हमें  महसूस होता है।
  4. छत से कूदने पर बालक और वस्तु दोनों ही फ्री फॉल की स्थिति में आ जातीं हैं और दोनों एक गति से नीचे गिरतीं हैं।
  5. इस कारण वस्तु अलग से कोई भी भार बालक के ऊपर गिरते समय नहीं लगाती।

गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम बताइए।

https://brainly.in/question/8494383

Similar questions