Hindi, asked by ssukhman6821, 10 months ago

एक बालक और एक बालिका में दहेज प्रथा पर स्वाद लेखन

Answers

Answered by Rameshjangid
0

एक बालक और एक बालिका में दहेज प्रथा पर सवांद लेखन

बालिका :-मेरे पिताजी आजकल बहुत ही चिंतित रहते हैं।

बालक:-क्यों? क्या हुआ है उनको।

बालिका:-चिंता मेरी।

बालक:- तुम्हारी कैसी चिंता।

बालिका:-नहीं तुम नहीं समझोगे मेरी शादी की चिंता।

बालक:-हां -हां -हां अरे मैं हूं ना। अब उनको सब बताने का समय आ गया है।

बालिका:-परंतु तुम्हारे माता-पिता को दहेज वाली बहू चाहिए और मेरे पिताजी के पास देने को धन नहीं है।

बालक:-हांँ जी कुछ तो सोचने की बात है।

बालिका:-देखो मेरे पिताजी ने मुझे पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया है। इसलिए मेरा भी यही फैसला है कि मैं दहेज लेने वाले लड़के से शादी नहीं करूंगी।

बालक:-अरे मुझ पर भरोसा रखो मैं भी दहेज के खिलाफ हूं मैं भी शादी करूंगा तो दहेज नहीं लूंगा। दहेज प्रथा से मुझे बहुत चीड़ है।

बालिका:- परंतु तुम्हारे माता-पिता उनका क्या?

बालक :- अरे तुम फिकर मत करो मैं उन्हें समझा लूंगा कि दहेज प्रथा विनाशकारी और बहुत ही बुरी प्रथा है।

बालिका:- हां मुझे तुम पर पहले से ही भरोसा है तुम अपने माता-पिता को समझा लोगे।

बालक:- हांँ एकदम सही ।मैं समझा दूंगा।

बालिका:- हां यह सब अभी समाप्त नहीं होने वाला हम सब मिलकर इसे समाप्त करने का प्रयास करेंगे तभी यह कुप्रथा समाप्त हो पाएगी।

बालक:-देखो हम दोनों के विचार कितने मिलते-जुलते हैं हम दोनों ही दहेज प्रथा के खिलाफ हैं और इसे समाप्त करना चाहते हैं। अब हम दोनों की शादी तो होकर रहेगी। अब जब लड़का - लड़की राजी तो क्या करेगा काजी।

For more questions

https://brainly.in/question/1548758

https://brainly.in/question/894898

#SPJ1

Similar questions