एक बेलनाकार बर्तन के आधार की परिधि 132 cm और उसकी ऊँचाई 25 cm है। इस बर्तन में कितने लीटर पानी आ सकता है?
Answers
Answer:
इस बेलनाकार बर्तन में 34.65 लीटर पानी आ सकता है।
Step-by-step explanation:
दिया है :
एक बेलनाकार बर्तन के आधार की ऊँचाई , h = 25 cm
एक बेलनाकार बर्तन के आधार की परिधि = 132 cm
आधार की परिधि , C = 132 cm
∴ 2πr = 132
2 × 22/7 × r = 132
44r/7 = 132
44r = 132 × 7
r = (132 × 7)/44
r = 3 × 7
r = 21 cm
∴ बेलन का आयतन, V = πr²h
V = 22/7 × 21²× 25
V = 22/7 × 21 × 21 × 25
V = 22 × 3 × 21 × 25
V = 34650 cm³
V = 34650 /1000 = 34.65 l
[1 cm³ = 1/1000 l ]
V = 34.65 l
अतः, इस बेलनाकार बर्तन में 34.65 लीटर पानी आ सकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
3 m गहरी और 40 m चौड़ी एक नदी 2 km प्रति घंटा की चाल से बह कर समुद्र में गिरती है। एक मिनट में समुद्र में कितना पानी गिरेगा?
https://brainly.in/question/10393512
12 cm भुजा वाले एक ठोस घन को बराबर आयतन वाले 8 घनों में काटा जाता है। नए घन की क्या भुजा होगी? साथ ही, इन दोनों घनों के पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात भी ज्ञात कीजिए।