Hindi, asked by dev2710, 1 year ago

एक बार अकबर और बीरबल शिकार पर जा रहे होते है. अचानक तलवार निकलते हुए अकबर का अंगूठा कट जाता है. अकबर चीखने चिल्लाने लग जाता है. सिपाहियों पर चीखता है ” हकीम को बुला कर लाओ देखो मेरे साथ क्या हो गया ” तभी इतने में बीरबल वहा आ जाता है और कटा हुआ अंगूठा देख हसते हुए कहता है ” जो होता है अच्छे के लिए होता है ”

अकबार को और ज्यादा गुस्सा आ जाता है वह बीरबल को भरा बुला कहता है और सिपाहियों को आदेश देता है की पूरी रात बीरबल को उल्टा लटका कर कोड़े मारे जाये सुबह होते ही फांसी दे देना. ये सब कह कर अकबर अकेला ही शिकार पर चला जाता है.जहाँ रास्ते में अकबर को आदिवासी पकड़ कर ले जाते है और उसकी बलि देने के लिए उल्टा टांग देते है.
अचानक एक आदिवासी की नजर अकबर के कटे हुए अंगूठे पर पड़ती है. वह अपने साथियों को इस बारे में बताता है और कहता है की हम इसकी बलि नहीं दे सकते ये अशुद्ध है.

वे लोग अकबर को छोड देते है , अकबर को एहसास होता है बीरबल सही कह रहा था ” जो होता है अच्छे के लिए होता है ” वो रोता चिल्लाता हुआ वहा से भागने लगता है. सुबह का समय जब बीरबल को फांसी होनी होती है.
अकबर वहा पहुचता है और सिपाहियों को फांसी रोकने का हुकुम देते हुए बीरबल को गले लगा लेता है.

बीरबल को ये बात समझ नहीं आती , अकबर सारी बात बताता है की अगर उसका अंगूठा न कटा होता तो आदिवासी आज उसकी बलि चड़ा देते. तुमने सही कहा था और मै कितना बुरा हूँ तुम्हे मैंने इतनी सजा दे दी.बीरबल ये सब सुनकर हसने लगता है और फिर कहता है .. महाराज जो होता है अच्छे के लिए होता है आपने कुछ गलत नहीं किया.


 

translate it in english​

Answers

Answered by dodiyaM001
1

Answer:

HEY!!!

MATE HERE IS YOUR ANSWER....

Explanation:

Once Akbar and Birbal are going on the hunt. Suddenly, Akbar's thumbs are cut off while leaving the sword. Akbar screams screaming. Shakes on the soldiers "Call the Hakim to see what has happened to me." Only then Birbal comes there and the cut thumb says, laughing, "what happens is for good"

Akbar also gets more angry, he calls Birbal full and orders the soldiers to hang the Birbal on the whole night and hang him in the morning, hanging him in the morning only. By saying all this, Akbar alone goes on the hunt. On the way, Akbar is captured by the tribal and turns upside down to offer sacrifice.

Suddenly, the eyes of an aboriginal fall on Akbar's cut thumb. He tells his companions about this and says that we can not sacrifice it. They are unclean.

Those people leave Akbar, Akbar realizes Birbal was right, "who happens to be for good", he screams crying and starts running away from there. In the morning when Birbal is to be hanged

Akbar arrives and embraces Birbal, giving orders to stop the soldiers to hang.

Birbal does not understand this fact, Akbar tells all the facts that if his thumb was not cut, then tribals would have sacrificed him today. You said right and I am so bad that you have given me so much punishment.Beerbul laughs all this and starts to laugh and then says, 'Maharaj, whatever happens is for good.' You did not do anything wrong

Similar questions