Hindi, asked by agarwalagasthya, 1 day ago

एक बार जब महात्मा बुद्ध कपिलवस्तु पहुँचे तो बहुत से राजकुमार उनके अनुयायी बन गए। उनमें भगवान बुद्ध का ममेरा भाई देवदत्त भी था। बुद्ध के साथ रहते-रहते देवदत्त ने कुछ जादुई शक्तियाँ प्राप्त कर लीं और स्वयं को बुद्ध से श्रेष्ठ घोषित करने लगा। देवदत्त उन्हें हमेशा नीचा दिखाने का कोई न कोई रास्ता ढूँढ़ता रहता था। किन्तु वह हर बार असफल ही हो जाता था। उसने भिक्षुओं को बुद्ध से विमुख करने का प्रयास कई बार किया। वह कई नए-नए तरीके अपनाकर बुद्ध को नीचा दिखाने एवं उन्हें रास्ते से हटाने का प्रयास करता था। यहाँ तक कि वह बुद्ध की हत्या का षडयंत्र रचने लगा। एक दिन देवदत्त ने राजा मगध के अस्तबल से एक विशाल हाथी नालगिरी को नशीला द्रव्य पिलाकर बुद्ध के आने वाले रास्ते पर छोड़ दिया। नालगिरी के आने से सड़कों पर खलबली मच गई और लोग जहाँ-तहाँ भाग खड़े हुए। तभी बुद्ध भी वहाँ से गुजरे। ठीक उसी समय एक स्त्री घबराई हुई सी अपने बच्चे को छोड़ भाग खड़ी हुई। उसी क्षण जैसे ही नालगिरी ने बच्चे को कुचलने के लिए अपना पैर उठाया, बुद्ध उसके ठीक सामने खड़े हो गए। उन्होंने बड़े ही प्यार से हाथी को स्पर्श किया और थपथपाया। बुद्ध के स्पर्श से नालगिरी घुटने टेक बुद्ध के सामने बैठ गया। सच्चे तपस्वियों, महात्माओं में वह तेज एवं ऊर्जा होती है जो दुखी प्राणी को सुख, अशान्त प्राणी को शांति देती है। निर्जीव में प्राण फूँक देती है। अतः सबको अपना अंतःकरण शुद्ध एवं पावन बनाना चाहिए। उपर्युक्त अपठित गद्यांश के आधार पर
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
प्रश्न 1- महात्मा बुद्ध कहाँ पहुँचे ?
प्रश्न 2- उनके अनुयायी कौन-कौन थे ?
प्रश्न 3 - देवदत्त कौन था ?
प्रश्न 4- उसके पास कौन सी शक्तियाँ थीं ?
प्रश्न 5- देवदत्त ने किस राज्य के अस्तबल से हाथी को लिया ?
प्रश्न-6 उस हाथी का क्या नाम था ?
प्रश्न 7- उस हाथी को किसने नशीला द्रव्य पिलाया और कहाँ छोड़ा ?
प्रश्न 8- बुद्ध के स्पर्श से हाथी ने क्या किया ?
प्रश्न 9- गद्यांश से 4 विशेषण शब्द चुनकर उनके भेद सहित लिखिए। प्रश्न 10- स्वविवेक से हाथी की दो विशेषताएँ बताइए।

Answers

Answered by umasahu871999
0

Answer:

Radius, r = 4, and center (h, k) = (-2, 3).

We know that the equation of a circle with centre (h, k) and radius r is given as

→ (x – h)² + (y – k)² = r² \: \: \: ….(1)→(x–h)²+(y–k)²=r²….(1)

Now, substitute the radius and center values in (1), we get

Therefore, the equation of the circle is

→ (x + 2)²+ (y – 3)² = (4)²→(x+2)²+(y–3)²=(4)²

→ x²+ 4x + 4 + y² – 6y + 9 = 16→x²+4x+4+y²–6y+9=16

Now, simplify the above equation, we get:

→ x² + y²+ 4x – 6y – 3 = 0→x²+y²+4x–6y–3=0

Thus, the equation of a circle with center (-2, 3) and radius 4 is :

→ x² + y²+ 4x – 6y – 3 = 0→x²+y²+4x–6y–3=0

Answered by Anonymous
3

Answer:

</p><p>{\huge{\fcolorbox{yellow}{red} {\orange{{{\boxed{{ {\overbrace{\natural{\pink{\fcolorbox{green}{blue} {☃️ Prince ☃️},}}}}}}}}}}}}</p><p>

Similar questions