एक बार की बात है, किसी जंगल में एक कौआ रहता था। वह बहुत ही
खुश था, क्योंकि उसकी अधिक इच्छाएँ नहीं थीं। वह अपनी जिंदगी से संतुष्ट
था, लेकिन एक बार उसने जंगल में किसी हस को देख लिया और उसे देखते
ही सोचने लगा कि यह प्राणी कितना सुन्दर है, ऐसा प्राणी तो मैंने पहले कभी
नहीं देखा) इतना सुंदर और सफेटा यह तो इस जंगल में औरों से बहुत सफेद
और सुंदर है, इसलिए यह तो बहुत खुश रहता होगा। वह हस के पास गया
और पूछा, भाई तुम इतने सुंदर हो, इसलिए तुम बहुत खुश होंगे? इस पर हस
ने जवाब दिया- हां से पहले बहुत खुश रहता था, जब तक मैंने तोते को नहीं
देखा था। उसे देखने के बाद से लगता है कि तोता धरती का सबसे सुंदर
प्राणी है। हेम दोनों के शरीर का तो एक ही रंग है लेकिन तोते के शरीर पर
दो-दो रंग है, उसके गले में लाल रंग का घेरा और वो सूर्ख हरे रंग का था,
सच में वो बेहद खूबसूरत या
प्र1 कौए ने एक दिन किसे देखा?
में
प्र ?
प्र3.हंस के खशन होने का कारण क्या था?,
असा अंदा
प्र4. इस गद्यांश के लिए उचित शीर्षक दीजिए। प्राजी है।
हम...के खुदा न होने व्याकरण
होते की
Answers
Answered by
5
Explanation:
एक बार की बात है, किसी जंगल में एक कौवा रहता था, वो बहुत ही खुश था, क्योंकि उसकी ज्यादा इच्छाएं नहीं थीं। वह अपनी जिंदगी से संतुष्ट था, लेकिन एक बार उसने जंगल में किसी हंस को देख लिया और उसे देखते ही सोचने लगा कि ये प्राणी कितना सुन्दर है, ऐसा प्राणी तो मैंने पहले कभी नहीं देखा! इतना साफ और सफेद। यह तो इस जंगल में औरों से बहुत सफेद और सुंदर है, इसलिए यह तो बहुत खुश रहता होगा।
Similar questions
Science,
4 months ago
Social Sciences,
4 months ago
Physics,
8 months ago
Math,
8 months ago
English,
1 year ago