Hindi, asked by moulya62, 8 months ago

एक बार कोई महात्मा तपस्या में लीन थे | उनके समीप से एक चोर गुजर रहा था | चोर ने महात्मा जी को ध्यान में लीन देखा तो उसे एक शरारत सूझी | उसने चोरी की हुई एक तलवार महात्मा जी के समीप रख दी और वहाँ से भाग गया | तपस्या पूरी होने पर महात्मा जी ने आँखें खोली तो पास में रखी तलवार को देखा | महात्मा जी दुनिया से बेखबर रहने वाले बिलकुल सीधे -सच्चे संत थे | उन्होंने पहले कभी तलवार नहीं देखी थी | उन्होंने तलवार उठाई तो तलवार छिटककर एक पौधे को काटती हुई दूर जा गिरी | महात्मा जी ने कटे पौधे को देखा तो उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ | अब मजे -मजे में उन्होंने हर चीज को काटना शुरू कर दिया | लोग बड़े परेशान हो गए, यहाँ तक कि देवतागण भी दुखी होकर ईश्वर से प्रार्थना करे लगे कि किसी प्रकार महात्मा जी को रोका जाए | भगवान ने सबकी प्रार्थना सुनी और सोते हुए महात्मा जी के पास से तलवार उठा ली और उसके स्थान पर एक कलम रख दी | सुबह जागने पर महात्मा जी ने कलम को देखा तो कलम एक अलौकिक प्रकाश से जगमगा रही थी| उन्होंने उसे उठाया और पत्ते पर रखा उस पर कुछ शब्द उभर आये | अब तो महात्मा जी की ख़ुशी का ठिकाना न रहा और वे भगवत भक्ति की रचनाएँ करने लगे | महात्मा जी ने जो कुछ लिखा वह अद्भुत था, उसे पढ़कर लोग उनकी जय-जयकार करने लगे |

1. तपस्या कौन कर रहा
था|

राजा

चोर

महात्मा

2. महात्मा जी के पास चोर ने क्या रखा?



तलवार

कलम

कपड़े

3. महात्मा जी कैसे स्वभाव के थे

क्रोधी

चालक

सीधे-सच्चे संत

4. महात्मा जी के हाथ से तलवार छूटने पर क्या हुआ?



शेर के पैर पर गिरी

महात्मा जी के हाथ पर गिरी

एक पौधे को काटती हुई दूर जा गिरी

5. लोगों ने भगवान से क्यों प्रार्थना की ?

महात्मा जी के व्यवहार से परेशान होकर

तलवार न देने के कारण

तपस्या न करने के कारण

6. प्रार्थना सुनकर भगवान ने क्या किया?


लोगों को मना कर दिया

तलवार की जगह कलम रखकर

कलम की जगह तलवार रखकर

7. कलम पाकर महात्मा जी के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?


वे लोक कथाएँ लिखने लगे |

गाने लिखने लगे |

भागवत रचनाएँ करने लगे |

8. तलवार को ----------- भी कहते है |



खड्ग

चाकू

भाला

9. 'प्रकाश' का विलोम शब्द -------------- होता है

उजाला

अंधकार

रोशनी

10. ईश , प्रभु , परमेश्वर किसके पर्यायवाची शब्द हैं ?



असुर

तम

ईश्वर

Answers

Answered by DrashtiPatel1906
2

Answer:

१) महात्मा।

२) तलवार।

३) सीधे-सच्चे संत।

४) एक पौधे को काटती हुई दूर जा गिरी।

५) महात्मा जी के व्यवहार से परेशान होकर।

६) तलवार की जगह कलम रखकर।

७) भागवत रचनाएँ करने लगे |

८) खड्ग

९) रोशनी

१०) ईश्वर

Similar questions