Hindi, asked by vaibhavwalia467, 12 days ago

एक बार संत ज्ञानेश्वर के दो शिष्यों तनय और मनय में बहस छिड़ गई। तनय का कहना था कि भाग्य के बिना कुछ नहीं होता, लेकिन मनय का कहना था कि कर्म प्रधान होता है। अंतिम निर्णय के लिए दोनों ज्ञानेश्वर के पास पहुँचे। ज्ञानेश्वर ने कहा, 'इसका उत्तर मैं दूंगा, लेकिन एक शर्त है। तुम दोनों को कल सुबह से रात तक बिना कुछ खाए-पिए अँधेरी कोठरी

में बंद रहना पड़ेगा।'

दूसरे दिन ज्ञानेश्वर ने दोनों को कोठरी में बंद कर दिया। काफी रात बीत गई। मनय बोला, 'भूख लगी है। कोठरी में ढूँढ़ो, शायद कुछ खाने को मिल जाए।' तनय बोला, 'जो भाग्य में है वही होगा। यहाँ खाने को कुछ नहीं है।' लेकिन मनय अँधेरे में इधर-उधर खोजने लगा। उसे ताखे पर रखी एक छोटी मटकी मिल गई। उसमें कुछ भुने चने थे। उसने तनय से कहा, 'देखा, मैंने हाथ-पाँव मारे तो चने मिल गए। अगर प्रयत्न ही नहीं किया होता तो यह कैसे मिलता।' तनय बोला 'यह भी तुम्हारे भाग्य से मिला है।' मनय बोला, 'ठीक है यदि तुम भाग्य को श्रेष्ठ मानते हो तो लो इस मटके में चने के साथ कुछ कंकड़ भी मिले हैं, इन्हें तुम अपनी किस्मत समझकर अपने पास रख लो और भूखे सो जाओ।' उसने कंकड़ तनय को दे दिए।

सुबह ज्ञानेश्वर ने उन्हें कोठरी से बाहर निकाला और कहा, 'कहो कैसा अनुभव रहा?" मनय ने सारी बात बताई और कहा कि उसने मटकी के कंकड़ भाग्यवादी तनय को दे दिए। आचार्य ने कहा, 'यह ठीक है कि तुमने कर्म किया तो तुम्हें खाने को चने मिले, लेकिन तनय भाग्यशाली है कि उसे बिना कोई कर्म के ही हीरे मिल गए। जिसे तुम कंकड़ समझ रहे हो, वह असल में हीरे थे। मैंने ही चने में मिला कर रखे थे।'

दोनों शिष्यों ने पूछा, 'फिर भाग्य श्रेष्ठ हुआ या कर्म?' आचार्य ने कहा, 'दोनों ही श्रेष्ठ हैं क्योंकि कर्म और भाग्य एक दूसरे के पूरक हैं। कर्म भाग्य के बिना अधूरा है और भाग्य कर्म के बिना।'

निम्नलिखित में से निर्देशानुसार विकल्पों का चयन कीजिए : (क) तनय और मनय में बहस छिड़ने का कारण था

(i) भाग्य की श्रेष्ठता

(iii) भाग्य और कर्म में से कौन श्रेष्ठ ?

(ख) संत ज्ञानेश्वर ने शर्त क्यों रखी ? (i) दोनों के मध्य लड़ाई खत्म करने के लिए (iii) क्योंकि वे वास्तविक उत्तर नहीं जानते थे

(ग) मटके में चने के साथ रखे थे (i) कंकड़

(ii) मोती

(घ) मनय द्वारा अँधेरे में मटकी खोजना बताता है (i) वह भाग्यवादी था

(iii) वह अँधेरे से डर रहा था

471

(ii) कर्म की श्रेष्ठता

(iv) दोनों में से कोई भी श्रेष्ठ नहीं

(ii) व्यावहारिक अनुभव द्वारा उत्तर देने के लिए (iv) क्योंकि वे सुबह ही उत्तर देना चाहते थे

(iii) हीरे

(ii) वह कर्मशील था (iv) उसे भूख लगी थी

(iv) सिक्के​

Answers

Answered by simranmishra45
7

Answer:

क) iii

ख) i

घ) ii

ग) ii

Explanation:

I hope it's help full to u

Similar questions