एक बिटिया की चाह' कविता में किस मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई है? क्या आपको यह मुद्दा महत्त्वपूर्ण लगता है? क्यों?
Answers
Answered by
4
एक बिटिया की चाह' कविता में पिता की संपत्ति में पत्नी तथा पुत्री के हिस्से का मुद्दा उठाने की कोशिश की गई हैं।
यह मुद्दा वास्तव में ही बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि बेटियों को भी बेटों के समान अधिकार होना चाहिए, क्योंकि दुनिया में हर कोई समान है और उसे समान माना जाना चाहिए।
पुत्री को पिता के संपत्ति में हिस्सा मिलना ही चाहिए ताकि विवाह के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग ना करें।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गाँव का प्रशासन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15710870#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
तहसीलदार का क्या काम होता है?
https://brainly.in/question/15711038#
पटवारी के कोई दो काम बताइए।
https://brainly.in/question/15711012#
Answered by
7
Explanation:
उत्तर: 'एक बिटिया की चाह' कविता में विरासत में मिली संपत्ति पर लिंग-भेद की तरफदारी जैसे मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई है। पुरानी परम्परा अनुसार विरासत में मिली संपत्ति को बस पुरूषो के बीच बाँट दिया जाता था।
Similar questions