एक बैटरी के सिरों के बीच विभवान्तर कितना होगा यदि 20 C के आवेश को एक सिरे
से दूसरे सिरे तक ले जाने में 250 J कार्य करना पड़ता है।
Answers
Answered by
3
प्रश्न
एक बैटरी के सिरों के बीच विभवान्तर कितना होगा यदि 20 C के आवेश को एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाने में 250 J कार्य करना पड़ता है।
उत्तर
दिया है
- आवेश (q)) = 20
- एक सिरे से दूसरे सिरे तक आवेश ले जाने में किया गया कार्य (w) = 250
ज्ञात करना है
- बैटरी के सिरों के बीच विभवान्तर
स्पष्टीकरण
विभवान्तर:-
- किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच का विभव विद्युत विभवो विभवान्तर कहलाता हैं
★ विभवान्तर का मात्रक = वोल्ट (V)
★ विभवान्तर का विमीय सूत्र = M L² T^(-3) A^(-1)
उपयोगी सूत्र
जहां ,
- q = आवेश
- w = कार्य
- v = विभवान्तर
उपरोक्त सभी मान रखने पर
==> v = 250/20
==> v = 25/2
==> v = 12.5 वोल्ट ।
अतः
- बैटरी के सिरों के बीच विभवान्तर 12.5 वोल्ट होगा ।
__________________________
उपयोगी बिन्दु
- आवेश धनात्मक एवं ऋणात्मक दोनों प्रकार के होते हैं ।
- बैटरी में हमेशा दो टर्मिनल होते हैं , धनात्मक , ऋणात्मक
- बैटरी में धारा का प्रवाह हमेशा ऋणात्मक से धनात्मक टर्मिनल में होता है ।।
________________________
Answered by
2
Answer:
plz mark me as brainlist and drop me some thanks
Similar questions