एक बच्चा अपनी बीमारी के विषय में नहीं बता पा रहा है। हम कैसे पता करेंगे कि (a) बच्चा बीमार है?(b) उसे कौन-सी बीमारी है?
Answers
Answered by
23
उत्तर :
एक बच्चा अपनी बीमारी के विषय में नहीं बता पा रहा है।
(a) बच्चा बीमार है इसका पता लगाने के लिए निम्नलिखित लक्षण सहायता करते हैं :
बच्चे का लगातार रोना , आँखें मलना , आंखों का लाल होना , शरीर का गर्म होना , उल्टी दस्त करना , कुछ भी खाना पसंद नहीं करना, सुस्त हो जाना, खांसी करना , छींके मारना,
(b) निम्नलिखित चिन्हों से पता चलता है कि बच्चे को कौन-सी बीमारी है :
१.दस्त, पेट में दर्द डायरिया के लक्षण होते हैं।
२.तेज बुखार , सिर दर्द , शरीर में दर्द, ठंड लगना और जुकाम मलेरिया के लक्षण होते हैं।
३.आंखों का लाल होना और लगातार रगड़ते रहना आई फ्लू के लक्षण होते हैं।
४.आंखों का लालपन और मूत्र का पीलापन पीलिया के लक्षण होते है।
आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions
Sociology,
7 months ago
Science,
7 months ago
Business Studies,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
Physics,
1 year ago