Math, asked by maahira17, 1 year ago

एक बच्चे के पास ऐसा पासा है जिसके फलकों पर निम्नलिखित अक्षर अंकित है :
इस पासे को एक बार फेंका जाता है | इसकी क्या प्रायिकता है कि
(i) A प्राप्त हो ?
(ii) D प्राप्त हो ?

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer with Step-by-step explanation:

पासे के पलकों की संख्या : {A ,B, C ,D, E, A}

अतः सभी संभव परिणामों की संख्या = 6

(i) चूंकि दो फलकों पर A है।  

अतः अनुकूल परिणामों की संख्या = 2  

प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या/ सभी संभव परिणामों की संख्या

A प्राप्त करने की प्रायिकता = 2/6  

अतः ,A प्राप्त करने की प्रायिकता, P(A) = 1/3

(ii) चूंकि केवल एक फलक पर D अंकित है।

अतः,अनुकूल परिणामों की संख्या = 1  

प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या/ सभी संभव परिणामों की संख्या

अतः ,D प्राप्त करने की प्रायिकता , P(D)= 1/6

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक पेटी में 90 डिस्क (discs) हैं, जिन पर 1 से 90 तक संख्याएँ अंकित हैं | यदि इस पेटी में से एक डिस्क यादृच्छया निकाली जाती है तो इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि इस डिस्क पर अंकित होगी :

(i) दो अंकों कि एक संख्या

(ii) एक पूर्ण वर्ग संख्या

(iii) 5 से विभाज्य एक संख्या |

https://brainly.in/question/12661523

(i) 20 बल्बों के एक समूह में 4 बल्ब खराब हैं | इस समूह में से एक बल्ब यादृच्छया निकाला जाता है | निकाले गए पेन कि अच्छा है | इसकी क्या प्रायिकता है कि यह बल्ब खराब होगा ?

https://brainly.in/question/12661522

Answered by Anonymous
17

English

We are Given that :-

Die has the letters A, B, C, D, E, A.

Total Number of Outcomes = 6

___________________________

A.T.Q,

(i) Probability of A =

No.of A in die /total outcomes

⇒ 2/6

⇒ 1/3

__________________________

(ii) Probability of B =

No. of B on die / Total outcomes

⇒ 1/6

_____________________________

Hindi

हम दे रहे हैं कि: -

पासा (डाई) में A, B, C, D, E, A अक्षर हैं।

परिणामों की कुल संख्या = 6

___________________________

A.T.Q,

(i) की संभावना = कुल परिणामों में नंबर ए/परिणामों की कुल संख्या

⇒ 2/6

⇒ 1/3

__________________________

(ii) बी की संभावना =

कुल परिणाम में नंबर बी/परिणामों की कुल संख्या

⇒ 1/6

Similar questions