Hindi, asked by rohan6907, 11 months ago

एक भारतीय युवक - सेना में भर्ती - युद्ध में जाना - दुश्मन की तोपों का मुंह बंद
करना आवश्यक - युवक का दृढ़ निश्चय - उसका आग उगलती तोपों तक पहुँच
जाना- सफलता मिलना, किंतु वीहगति पाना - मरणोपरांत सम्मान - बोध। write a story​

Answers

Answered by nickneevdj
17
एक बआर एक लड़का था उसका नआम विजय था ।उसके माता पिता चाहते थे की वह सेना मे भर्ती हो जाए । फिर वो सेना मे भर्ती हो गया । वह हर लड़ाई मे अपने सैनिक भाइयों का साथ देता था । एक दिन उसकी गलती से एक सैनिक भाई मरा गया । वह उसी दिन से खुद को माफ़ भी कर पा रहा था । उसने अगले युद्ध मे अपने भाई का मुंहतोड़ जवाब दुश्मनों को दिया । उनपे तोप , बंदूक़ और बोमब का इस्तेमाल किया । वह सफल रहा ।
Answered by smthakkar2580
0

Answer:

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मोहनपुर गांव में अतुल नाम का युवक रहता था। उसे बचपन से ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा थी। उसने तैयारी कि और सेना द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए और सेना में भर्ती हो गया। उसे जम्मू कश्मीर में पदस्थापित किया गया।

Similar questions