Hindi, asked by phadatarekrish1996, 1 year ago

एक बकरा इंडिया और पाकिस्तान के बॉर्डर पर रहता है। वो पानी इंडिया का पीता पर घास पाकिस्तान का खाता है। तो बताओ उस के दूध पर किसका हक़ है? पाकिस्तान का या इंडिया का और क्यों।

Answers

Answered by Devanshu9910
12
bakra doodh deta hai kya ??
Answered by rajnr411
4

Answer:

Explanation:

इस प्रश्न को अगर ध्यान से नहीं पढ़ा गया तो अवश्य ही इसका गलत जवाब किसी के द्वारा सुनने को मिलेगा।

आइए जानते हैं इसका सही जवाब क्या होगा

इस बकरे के दूध पर ना ही भारत या पाकिस्तान का हक होगा ,भले ही वह पानी इंडिया का पीता हो और घास पाकिस्तान का खाता हो क्योंकि बकरा कभी दूध नहीं दे सकता क्योंकि वह एक नर जीव है जबकि बकरी एक मादा जीव है और वही दूध दे सकती है।

जब भी ऐसे प्रश्न सामने आए तो थोड़ा ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए नहीं तो आप गलत जवाब दे बैठेंगे।

Similar questions