Science, asked by ak033114, 2 months ago

एक बल्ब 500 जूल विद्युत ऊर्जा 10 सेकण्ड में व्यय करता है। इसकी शक्ति कितनी है ?​

Answers

Answered by nilophartamboli636
3

10 second me 500 to 1second me 50

Answered by abhi178
6

दिया गया है : एक बल्ब 500 जुल विद्युत ऊर्जा 10 सेकंड में व्यय करता है ।

ज्ञात करना है : इसकी शक्ति क्या होगी ?

हल : शक्ति किसी वस्तु द्वारा दिये गए समय में किया गया कार्य है। गणितीय रूप में,

शक्ति = किया गया कार्य / लगा समय

यहाँ एक बल्ब द्वारा किया गया कार्य 500 जुल है जो कि 10 सेकंड में किया गया है ।

अतः किया गया कार्य = 500 जुल

लगा समय = 10 सेकंड

इसीलिए शक्ति = 500J/10s = 50 J/s = 50 watt

अतः बल्ब की शक्ति 50 वाट होगी ।

इसी तरह के प्रश्न भी पढ़ें: एक लैंप 1000 J विद्युत ऊर्जा 10s में व्यय करता है। इसकी शक्ति कितनी है?

https://brainly.in/question/8761829

किसी घर में एक महीने में ऊर्जा की 250 ‘यूनिटें' व्यय हुईं। यह ऊर्जा जूल में कितनी होगी?

https://brainly.in/question/8762321

Similar questions