Hindi, asked by nehsingh84, 1 year ago

एक चोकिदार रात को ख्वाब में देखता है कि उसके मालिक का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वह अपने मालिक को सुबह होते ही ख्वाब दिखाता है और जाने को मना कर देता है। उसका मालिक नहीं है। और थोडी देर के बाद वह टीवी पर विमान दुर्घटना की खबर सुनता है। मालिक उसे तोहफा देता है और फिर उसे नौकरी से निकाल देता है। क्या आप बता सकते हैं कि मालिक ने चौकीदार को नौकरी से निकाल दिया है? ​

Answers

Answered by franktheruler
9

दिए गए प्रश्न का उत्तर निम्नलिखित है

  • चौकीदार के ख्वाब के अनुसार उसका मालिक विमान यात्रा से दुर्घटना ग्रस्त हो जाएगा, इसलिए चौकीदार ने अपने मालिक को जाने से मना किया, मालिक उसकी बात मानकर यात्रा पर नहीं गए , थोड़ी देर बाद टीवी पर समाचार से पता चला कि वह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इस प्रकार मालिक के प्राण बच गए ।
  • मालिक ने चौकीदार को जान बचाने के लिए तोहफा दिया व साथ ही उसे नौकरी से निकाल दिया उसका कारण यह है कि चौकीदार रात में सो रहा था इसलिए उसने स्वप्न देखा यदि वह जाग रहा होता तो स्वप्न नहीं देखता।
  • चौकीदार के स्वप्न ने मालिक की जान तो बचा ली परन्तु यदि चौकीदार इस प्रकार रोज सो जायेगा तो चोर व लुटेरे घर में घुस कर कुछ भी कर सकते है।
  • चौकीदार के स्वप्न देखने का अर्थ था कि वह अपना काम ईमानदारी से नहीं कर रहा था । उसे जिस काम के लिए रखा था, वह वहीं काम नहीं कर रहा था इसलिए उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
Similar questions