Hindi, asked by SohanSr5318, 1 year ago

एक चौराहे पर स्कूल जाने की उम्र की किसी लड़की को भीख माँगता देखकर आपके मन में क्या भाव उठे? अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखकर बताइए।

Answers

Answered by PravinRatta
1

अपनी बड़ी बहन को अपने अनुभव को बताते हुए पत्र ऐसे लिखें

अनुराग हॉस्टल,

महात्मा गांधी मार्ग,

संत कबीर नगर

24 जनवरी, 2020

प्रिय दीदी,

मुझे कल आपका पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि आप वहां कुशल मंगल हैं। मैं भी यहां ठीक हूं और मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है।

मैंने कल स्कूल जाते वक्त चौराहे पर एक दस -बारह साल की लड़की को देखा। उसके बदन पर अच्छे कपडे नहीं थे और वह उस चौराहे पर भीख मांग रही थी। स्कूल जाने के उम्र में उसे भीख मांगता देख मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने उसे मदद के खयाल से कुछ पैसे दे दिए।

आज भी हमारे देश में इतनी गरीबी है की बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और उन्हें भीख मांगना पड़ता है। उम्मीद है ऐसे लोगों की स्थिति में सुधार होगा।

आपका भाई,

रोहन

Similar questions