Science, asked by PragyaTbia, 11 months ago

एक चित्र की सहायता से वर्णन कीजिए कि ध्वनि के स्रोत के निकट वायु में संपीड़न तथा विरलन कैसे उत्पन्न होते हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
15

उत्तर :

ध्वनि  के स्रोत के निकट वायु में संपीड़न तथा विरलन निम्न प्रकार से  उत्पन्न होते हैं -

ध्वनि के संचरण के लिए वायु सबसे अच्छा सामान्य माध्यम है। वायु में ध्वनि तरंगे वायु के संपीडनों और विरलनों की बनी होती है। वायु में उत्पन्न कोई ध्वनि जब कोई कंपमान वस्तु आगे की और कंपन करती है तो अपने सामने की वायु को पीछे धक्का देकर संपीड़ित करती है। इससे एक उच्च दाब का क्षेत्र बनाती है। इसे संपीडन (C)(compression)कहते। यह संपीडन कंपामन वस्तु से दूर आगे की ओर गति करता है । जब कंपामन वस्तु पीछे की ओर कंपन करती है तो एक निम्न दाब का क्षेत्र बनाती है। जिसे विरलन (R) कहते हैं। जब वस्तु आगे और पीछे तेज़ी से गति करती है तो वायु में संपीड़न के बाद विरलन और  विरलन के बाद संपीड़न आता है और यह क्रम चलता रहता है। यही संपीड़न और विरलन ध्वनि तरंग उत्पन्न करते हैं और इन तरंगों को वायु में भेजता है। संपीडन उच्च दाब का और विरलन निम्न दाब का क्षेत्र है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Attachments:
Answered by punamdeviprince
4

Answer:

bhai ki channel ko support karo yrr

Explanation:

MY youtube channel X gaming sid please subscribe it

Similar questions