एक चतुर्भुज का नाम बताइए जिसके विकर्ण
(i) एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं (ii) एक दूसरे पर लंब समद्विभाजक हो
(iii) बराबर हों।
Answers
Answered by
3
Answer with Step-by-step explanation:
(i) एक चतुर्भुज का नाम जिसके विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं :
समांतर चतुर्भुज ,समचतुर्भुज , वर्ग , आयात
(ii) एक चतुर्भुज का नाम जिसके विकर्ण एक दूसरे पर लंब समद्विभाजक हो :
समचतुर्भुज , वर्ग
(iii) एक चतुर्भुज का नाम जिसके विकर्ण बराबर हों :
आयात , समांतर चतुर्भुज
★★विकर्ण :
बहुभुज का विकर्ण वह रेखाखंड है जो, उसके किन्हीं शीर्षों (आसन्न शीर्षों को छोड़कर ) जोड़ने से प्राप्त होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उन सभी चतुर्भुजों की पहचान कीजिए जिनमें
(a) चारों भुजाएँ बराबर लंबाई की हों। (b) चार समकोण हों।
https://brainly.in/question/11170214
बताइए कैसे एक वर्ग
(i) एक चतुर्भुज (ii) एक समांतर चतुर्भुज (iii) एक समचतुर्भुज (iv) एक आयत है।
https://brainly.in/question/11170305
Similar questions