Hindi, asked by asit2006, 3 days ago

एक छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटा जिसके लिए माता-पिता चिंतित हैं। छात्र की फिक्र में माता-पिता के बीच हुए संवाद को लिखिए।​

Answers

Answered by prakashknmiet
1

Answer:

माता : सुनिए मोनू अभी तक घर नहीं लौटा । बहुत देर हो गई।

पिता:सही कहती हो । हो सकता है की बच्चों के साथ खेल रहा होगा।

माता: अरे नही। वह कहीं भी जाता है हमें बता कर जाता है। उसके विद्यालय में फोन करिए ज़रा।

पिता: हां ये बात तो तुम्हारी बिल्कुल सही है। मैं अभी फोन लगा रहा हूं।

कुछ देर बाद

पिता: अरे सुनती हो! उसके विद्यालय वाले बोल रहे हैं कि विद्यालय में बहुत ज्यादा काम की वजह से वह नहीं आ पाया जल्दी घर।

माता: चलो एक चिंता खत्म हुई।

Similar questions