एक छोटी सी बस्ती थी जो पूरी शिल्प उत्पादन में संगलन थी
Answers
¿ एक छोटी सी बस्ती थी जो पूरी शिल्प उत्पादन में संलग्न थी...
➲ हड़प्पा सभ्यता में चन्हुदड़ो की छोटी सी बस्ती पूरी तरह शिल्प उत्पादन में लगी हुई थी।
⏩ हड़प्पा सभ्यता में चन्हुदड़ो की छोटी सी बस्ती, जो लगभग 7 हेक्टेयर में फैली हुई थी, पूरी तरह शिल्प उत्पादन में लगी थी। हड़प्पा सभ्यता के लोग शिल्प कला तथा उद्योग संबंधी कला में बेहद निपुण थे। हड़प्पा सभ्यता के लोगों को मिट्टी और धातु के बर्तन बनाना, मूर्तियां, औजार, हथियार आदि बनाने में प्रवीणता हासिल थी। वह सूत एवं ऊन की कताई, बुनाई और रंगाई आदि का कार्य भी बेहद दक्षता से कर लेते थे। इसके अलावा आभूषण बनाने, मनके बनाने, लकड़ी के विशेष सामान विशेष रूप से कृषि खेती संबंधित उपकरण बनाने बैलगाड़ी और नौकाएं आदि बनाने का कार्य उनके महत्वपूर्ण व्यवसाय थे।
हड़प्पा सभ्यता में मोहनजदड़ो, चन्हुदड़ो, धोलावीरा, लोथल, नागेश्वर, बालाकोट आदि जैसे नगर शिल्प कला के महत्वपूर्ण केंद्र थे। इनमें चन्हुदड़ो की छोटी सी पूरी बस्ती शिल्प उत्पादन में लगी हुई थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○