एक छोटी सी रेलगाड़ी जो पुरानी दिल्ली के सड़कों पर दौड़ती थी
Answers
Answer:
देश में बुलेट ट्रेन चलाने की कवायद चल रही है. वहीं, एक ऐसी ट्रेन है, जो यात्रियों के हाथ देने पर रुक जाती है. यदि प्लेटफार्म पर कोई यात्री दौड़ता हुआ दिखता है तो उसके लिए ट्रेन को रोक दिया जाता है. लोको पायलट जल्दी बैठने का इशारा करता है. कोई और तो नहीं आ रहा, ये देखने के लिए लोको पायलट व गार्ड स्टेशन व आसपास नज़र दौड़ाते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं. 116 साल पुरानी यह ट्रेन देश की सबसे छोटी ट्रेन है. सिर्फ तीन कोच की ये ट्रेन मात्र 13 किलोमीटर का सफर तय करती है. आज जब प्लेटफार्म टिकट भी 10 रुपये है, वहीं इस ट्रेन का टिकट सिर्फ 5 रुपए है. पिछले सप्ताह 19 अप्रैल को इस ट्रेन के एक कोच में आग लग गई. इससे अब ये दो ही कोच की रह गई है.
Explanation:
Answer:
There are many different types of sound including, audible, inaudible, unpleasant, pleasant, soft, loud, noise and music. You're likely to find the sounds produced by a piano player soft, audible, and musical.
Explanation: