Science, asked by tomaranshu044, 2 months ago

एक छड चुम्बक के पास लाय जाने पर एक कम्पास सुई कयो विक्षेपित हो जाती है​

Answers

Answered by asajaysingh12890
0

चुम्बक के निकट लाने पर दिक्सूचक की सुई विक्षेपित क्यों हो जाती है? जब एक छड़ चुम्बक दिक्सूचक के समीप लाया जाता है तो दिक्सूचक सुई विक्षेपित होती है। चुम्बक का चुंबकीय क्षेत्र दिक्सूचक के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों पर बराबर व विपरीत बल लगता है। यह दोनों मिलकर युगल बल बनते हैं जो दिक्सूचक की सुई को विक्षेपित करते हैं।

Similar questions