Hindi, asked by ayushkumar99096, 22 days ago

एक–एक राई मिलकर क्या बन सकता है।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

एक–एक राई मिलकर क्या बन सकता है।​

एक-एक राई मिलकर पहाड़ बन सकता है।

‘साथी हाथ बढ़ाना’ कविता में कवि कहता है कि

एक से एक मिले तो कतरा बन जाता है, दरिया

एक से एक मिले जर्रा तो जगह बन जाता है सेहरा

एक से एक मिले तो राई बन जाती है पर्वत

एक से एक मिले तो इंसान बस में कर ले किस्मत

साथी हाथ बढ़ाना

अर्थात मिलजुल कर काम करने से सारी मुश्किल कार्य हल हो जाते हैं। एक-एक कतरा यानि एक पानी की एक-एक बूंद मिलकर एक बड़ा समुंदर बन जाता है। जमीन पर एक एक जर्रा यानि टुकड़ा मिलता है, एक बड़ा जंगल बन जाता है। राई का एक-एक दाना मिलकर एक बड़ा पर्वत बन सकता हैष इसी तरह इंसान आपस में मिलजुल कर कार्य करें तो वह अपनी किस्मत को बदल सकते है।

Similar questions