एक फुलाए हुए गुब्बारे को संश्लिष्ट कपडे के टुकड़े से रगड़कर एक दीवार पर दबाया गया। यह देखा
गया कि गुब्बारा दीवार से चिपक जाता हैं। दीवार तथा गुब्बारे के बीच आकर्षण के लिए उत्तरदायी बल का नाम बताइए।
Answers
Answer:
स्थिर विद्युतीय बल
Explanation:
एक फुलाए हुए गुब्बारे को संश्लिष्ट कपडे के टुकड़े से रगड़कर एक दीवार पर दबाया गया। यह देखा गया कि गुब्बारा दीवार से चिपक जाता हैं। दीवार तथा गुब्बारे के बीच आकर्षण के लिए उत्तरदायी बल का नाम स्थिर विद्युतीय बल।
**आवेशित वस्तु द्वारा दूसरे वस्तु पर लगाए गए बल को विद्युतीय बल कहा जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित कथमनों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(क) कुएँ से पानी निकालते समय हमें रस्सी को ____________ पड़ता है।(ख) एक आवेशित वस्तु अनावेशित वस्तु को _____________करती हैं।(ग) सामान से लदी ट्रॉली को चलाने के लिए हमें उसको ____________ पड़ता है।(घ) किसी चुंबक का उत्तरी श्रुव दूसरे चुंबक के उत्तरी ध्रव को ______________करता है।
https://brainly.in/question/11512413
निम्न स्थितियों में बल लगाने वाले कारक, तथा जिस वस्तु पर बल लग रहा है, उनको पहचानिए। प्रत्येक स्थिति में जिस रूप में बल का प्रभाव दिखाई दे रहा है उसे भी बताइए।(क) रस निकालने के लिए नींबू के टुकड़ों को अँगुलियों से दबाना।(ख) दंत मंजन की ट्यूब से पेस्ट बाहर निकालना।(ग) दीवार में लगे हुए हुक से लटकी कमानी के दूसरे सिरे पर लटका एक भार।(घ) ऊँची कूद करते समय एक खिलाड़ी द्वारा एक निश्चित ऊँचाई की छड़ (बाधा) को पार करना।
https://brainly.in/question/11512406